मोटरसाइकिल चालक, स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारकर हुआ फरार, आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस!
मोटरसाइकिल चालक, स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारकर हुआ फरार, आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// शहर मे असामाजिक लोगो के साथ-साथ वाहन चालको की लापरवाही भी दिनो दिन लड़की जा रही है, इन लोगो की लापरवाही का खामयाजा बेगुनाह मासूम लोगो को भुगतना पड़ता है, वही एक लापरवाह मोटर साइकल चालक ने कंप्यूटर क्लास से अपने घर जयंती नगर जा रही प्रार्थिया की स्कूटी को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थिया को चोंटे आई वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक जयंती नगर दुर्ग निवासी कुमारी विनीता धीवर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही है। 11 जुलाई की दोपहर को वह अपनी स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बी एच 8018 को चलाते हुए आर्य नगर स्थित कंप्यूटर क्लास से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सिकोला भाटा पप्पू आटा चक्की के पास में रोड पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07- 879 3 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थिया को सिर, हाथ, पैर में चोंटे आई। हड़बड़ी में प्रार्थिया मोटरसाइकिल का पूरा नंबर नहीं देख पाई थी।