अन्य ख़बरेंअपना जिलाजुर्मदुर्ग जिला
प्रतिबंधित ब्राउन शुगर 47.730 ग्राम बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, जानिये मामला ?

तहलका न्यूज दुर्ग // सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एस. एन. सिंह, सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा टीम गाठित कर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर नशीली पदार्थ बिक्री की मुखबिर द्वारा सूचना पर वार्ड क्रंमाक 36 मिलपारा दुर्ग,
दिनांक 12.12.2022 को रेशमा खान पति अनवर खान उम्र 35 साल निवासी नूर मोह. का मकान पोंडी चौकी पोंडी, थाना बोडला जिला कबीरधाम, हाल ही में वार्ड क्रंमाक 36 मिलपारा दुर्ग में अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से रबर का वजन 0.970 मिलीग्राम, कागज का वजन 37.71 ग्राम, ब्राउन शुगर का वनज 9.05 ग्राम, कुल वजन 47.730 ग्राम जुमला किमती 31410 / – रू. पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1454 / 2022 धारा 21 ( ख ), 27 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।