क्या आप भी खुबसूरत स्किन पाना चाहते है , तो करिये ये उपाय

कवर्धा: आज हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदे के फूलों के गुणों के बारे में . किस तरह आप घर पर इन फूलों से फेसपैक तैयार करके इसका लाभ ले सकते हैं. और अब तो ठंड के मौसम में बहुत आसानी से ये फूल मिल जाएंगे.
ऐसे करें इस्तेमाल
गेंदे का फूल त्वचा की रंगत को दूर करने के साथ-साथ होममेड टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा फूलों से बना फेस पैक और हेयर मास्क भी आज़मा सकते हैं.
पिंपल की समस्या से अक्सर बहुत सी लडकियां परेशान रहती हैं. ऐसे में 3-4 गेंदे के फूल लेकर उसे अच्छी तरह साफ कर लें और उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा दही मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे धोने से पहले चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे डालें और उंगलियों से गालों पर मसाज करें. अगर चेहरे पर अधिक पिंपल्स आते हैं, तो इस नुस्ख़े को हफ्ते में दो बार करें, इससे स्किन आपकी ग्लो करने लगेगी
गेंदे के 5-6 फूल को साफ कर लें और इसे एक से डेढ़ कप पानी में उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए, तो इसे छानकर ठंडा कर लें और इसमें 2 टी स्पून एलोवेरा जेल मिला लें. इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भरकर यूज करें.
गेंदे का स्क्रब – गेंदा फूल के रस या पेस्ट में चावल के आटे के अलावा 1 टीस्पून शहद मिला लें तो ड्राइनेस की प्रॉब्लम दूर होगी. यह उपाय हफ्ते में एक से दो बार करें