अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

मसीही समाज ने पादरियों के साथ दुर्व्यवहार पर जताया आक्रोश, दुर्ग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

तहलका न्यूज दुर्ग// मसीही समाज के चर्चेज में हमला और पादरियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत को लेकर दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और दुर्ग एसपी से मुलाक्त कर मसीही समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए समाज के लोगो ने सौपा ज्ञापन, साथ ही कहा की आगामी क्रिसमस और नववर्ष का पर्व मनाने की सुरक्षा की मांग की। गौरतलब है की बड़ी संख्या में मसीही समाज ( यूनाईटेड क्रिश्चियन काउंसिल ) के लोग दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट पहुच अपनी फरियाद लगाई और लगातार हो रहे चर्चों में हमले को लेकर शिकायत की, साथ ही उन्होंने आने वाले 25 दिसम्बर और नव वर्ष मनाये जाने पर सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की, वही दुर्ग एसपी से चर्चा कर उन्होंने कहा की एक धर्म विशेष के लोग चर्चेज में घुस कर महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार, गली गलोच और मारने की धमकी देते है।
इस पुरे मामले को लेकर बजरंग दल ने भी मसीही समाज पर धर्मं परिवर्तन कराये जाने का आरोप लगते हुए अपनी सभा से हिन्दुओं को दूर रखने की चेतावनी दी है,
वही इस पूरी घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए यूनाईटेड क्रिश्चियन काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और हमारा संविधान हमें किसी भी धर्म स्थल में जाने की पूरी स्वतंत्रता देता है, लोग अपनी श्रद्धा और अपने विश्वास के आधार पर किसी भी धर्म स्थल में जा सकते है।

Related Articles

Back to top button