कबीरधाम जिला

कबीरधाम जिले में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

कवर्धा। कबीरधाम जिले में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे कार में बैठाकर उसके परिचित युवकों ने रायपुर रोड स्थित महेंद्र शोरूम के पास ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर कवर्धा बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने एक परिचित के घर पर रुकी हुई थी। विवाद होने के बाद वह देर रात अकेले बाहर निकली। इसी दौरान कुछ युवक कार से पहुंचे और उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। पीड़िता का आरोप है कि कार में ही सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किसी तरह जान बचाकर वह कवर्धा कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

घटना के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में मुलायजा के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल परिसर में आदिवासी समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस पर गंभीर आरोप

जिले में लगातार चोरी, लूट, हत्या और रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। नागरिकों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि पुलिस विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आम जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं और अपराध नियंत्रण में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button