अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों में पेंडिंग पड़े केश को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए, दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बैठक आहूत कर, की समीक्षा

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सभी थाना के पेंडिंग अपराधो की जांच और पेंडिंग पड़े केश की समीक्षा किए जाने के मिले आदेश के बाद आज गुरुवार को दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने सभी थानों की क्राइम मीटिंग लेकर अपराधो से संबंधित और पेंडिंग पड़े केशो की समीक्षा ली जिसमे सभी थानों को आदेश किया गया है की जितने भी पेंडिंग अपराध और पेंडिंग केश को जल्द से जल्द सुलझाने के साथ ही सभी पर जमीनी स्तर पर करवाई शुरू कर पेंडिंग केश को खात्मे तक पहुंचाए,,इस दौरान दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा, मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव सहित सभी थानों के थाना प्रभारी, मेजर, प्रधान आरक्षक अन्य लोग उपस्थित रहे।
