
बीजापुर। पोस्ट मेट्रिक आश्रम उसूर में अध्ययनरत छात्रा सुशीला पूनम की मौत मामले में प्रशासन जल्द ही जांच शुरू करेगा. छात्रा एनीमिया से ग्रसित थी, उसे तेज बुखार भी था. इसके मद्देनजर बेहतर उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था. हालांकि चिकित्सकों के प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
छात्रा की हालत नाजुक कैसे बनी? जिम्मेदारों ने इलाज में लापरवाही क्यों बरती ? इसकी तस्दीक की जाएगी. मामले में हॉस्टल वार्डन को तलब किया जाएगा,जिसके बाद प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि छात्रा की मौत के बाद से जिले में एक बार फिर आश्रम-छात्रावासों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.



