बिलासपुर में लोग बिजली से परेशान, आज से रहेगी बिजली बंद!

तहलका न्यूज बिलासपुर// आज से 18 मई तक बिजली बंद रहेगी। बारिश से पहले छह दिन तक बिजली मेंटनेंस का काम चलेगा। बिजली वितरण कंपनी ने 33 kv और 11kv सब-स्टेशन फीडरों में मेंटनेंस वर्क चलाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते भीषण गर्मी में 13 मई से 6 दिन यानी 18 मई तक अलग-अलग इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे बिजली बंद रहेगी।
बिजली की अघोषित कटौती से लोग हैं हलाकान–
बिलासपुर में बिजली आने और जाने का कोई टाइम नहीं है, ऊपर से बिजली की अघोषित कटौती कर रहे जिससे लोग परेशान है। हर साल बिजली विभाग में तकनीकी दिक्कत न आए इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपए मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ पेड़ों की टहनियों की कटाई कर औपचारिकता निभाई जाती है।
अलग अलग दिन अलग अलग जगह होगी मेंटनेंस
15 मई को भारतीय नगर सबस्टेशन में 11 केवी प्रियदर्शनी नगर फीडर, सलूजा बिहार फीडर व तालापारा फीडर में मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते प्रियदर्शनी नगर, अज्ञेय नगर और आसपास, भारतीय नगर, सलूजा व आसपास, तालापारा व आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इसके बाद 16 और 17 मई को ईदगाह चौक, पुलिस लाइन, इमलीपारा, अग्रसेन चौक, मसानगंज, मिशन स्कूल, छत्तीसगढ़ भवन, मिलन चौक, कुदुदंड माता चौरा, कोल सर्वे और आसपास, चांटापारा, गोंड़पारा, सिम्स हास्पिटल रोड, वाल्मिकी चौक, शनिचरी बाजार के आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
अशोक राव गली, प्रताप चौक, तिलक नगर, करुणा चौक, उदल चौक, गोलबाजार, मिशन हास्पिटल, मध्यनगर चौक, तिलक नगर व छत्तीसगढ़ भवन के आसपास, आडिटोरियम।
18 मई को सेंट फ्रांसिस, शांतिनगर, मंगला चौक, शिवम हाइट्स, अमेरी रोड, ठेठा डबरी, गंगा नगर आसपास क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी, मुंदड़ा हास्पिटल, रोमेन हाइट, गांधी नगर, परिजात कालोनी, श्रीराम विहार, परिजात शील, ओम गार्डन, अर्चना विहार, शुभम विहार, ओम जोन, मिनोची कालोनी, ग्रीन गार्डन, नंद विहार, बचपन स्कूल के आसपास, नर्मदा नगर, नेहरू नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी।