रोज चोरी की घटना सामने आ रही है लेकिन चोर पकड़े जाने की खबर नहीं, जितना सक्रिय चोर है उतना ही अपोजिट पुलिस विभाग

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि किसी का भय नहीं, चोरी की घटना को रोज अंजाम दे रहे हैं, कभी किसी के घर से मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं तो कभी किसी सूने मकान में लाखों के सोने चांदी की चोरी कर रहे हैं, वही फिर बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस के मुताबिक चंद्र नगर उमरपोटी थाना उतई निवासी हरिशंकर शाह आर्मी से सेवानिवृत्त है। उनका बेंगलुरु में लड़का जॉब पर है।
12 जनवरी को वह और उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर अपने बेटे के पास बेंगलुरु गए हुए थे। बीच-बीच में उनके रिश्तेदार आकर घर को देख लेते थे। 22 मई को रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि मेन गेट एवं चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। वापस आकर प्रार्थी ने देखा कि अलमारी एवं घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखे एक जोड़ी सोने का झुमका, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक नग चांदी का करधन, 10 नग बच्चों की चांदी का कड़ा आदि की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।