अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

धार्मिक जुलूस मे दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट,26 आरोपी हुए गिरफ्तार

रायपुर। राजधनी के रामकुंड इलाके में रविवार देर रात धार्मिक जुलुस के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ. बताया जा रहा है कि हनुमान जयंती पर एक पक्ष जुलुस निकाल रहा था और दूसरे पक्ष के लोगों ने भंडारे का आयोजन किया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट और पथराव पर उतर आए. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आजाद चौक थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि एक ही मोहल्ले के दो पक्षों के मध्य हनुमान जयंती के जुलूस और भंडारे के आयोजन के दौरान विवाद हो गया. जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों ही पक्ष एक ही इलाके के है, सभी एक ही धर्म के हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है. एक पक्ष से 17 और दूसरे पक्ष से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक 26 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई है. दोनों पक्षों की ओर से थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की पहचान कर कुल 26 आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस की तत्परता से तत्काल विवाद को शांत कराया गया. घायलों को मुलाहिजा कराया गया. प्रकरण में दोनों पक्षों के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लिया है.और पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों पक्षों के आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-

Related Articles

Back to top button