अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंदन्तेवाड़ा जिलाप्रदेशराज्य-शहर
पीएम मोदी के नाम से भी जलेगी दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश

दंतेवाड़ा। चैत्र नवरात्रि कल यानी शनिवार से शुरू हो रही है। इस नवरात्रि पर भी दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर में हजारों ज्योत जलाए जाएंगे। इसमें एक ज्योत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भी देश की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रज्लवित होगा, तो वहीं दूसरा ज्योति कलश देश की तीनों सेना जल, थल और वायु सेना के नाम से प्रज्लवित होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री के नाम 3176 नम्बर का ज्योत कलश तो वहीं देश की तीनों सेना के नाम 3177 नम्बर का ज्योत कलश चैत्र नवरात्रि में दंतेश्वरी मंदिर में प्रज्लवित होगा।