शराब के लिए शराबी पति पर चढ़ी हैवानियत,पैसे देने से इंकार करने पर पत्नी कि पीट पीटकर की हत्या

बेमेतरा।जिला में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपए की मांग की,जिस पर महिला ने इनकार किया तो कपड़ा धोने के कुटेला से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद खुद ही बाइक पर पत्नी को अस्पताल ले गया। जहां से रायपुर रेफर किए जाने के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड क्रमांक-21 निवासी भानु देवांगन शराब ने के लिए वह शनिवार दोपहर करीब 2 बजे घर पहुंचा और पत्नी संतोषी देवांगन (42) से शराब के लिए रुपए मांगे। संतोषी ने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर भानु ने पास में रखे कुटेला को उठाया और संतोषी के सिर पर कई वार कर दिए।जिससे इस हमले में मृतिका संतोषी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी। संतोषी के सिर से खून बहता देख भानु घबरा गया और उसे बाइक से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से संतोषी को लेकर रायपुर मेकहारा पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मामले की सूचना बेमेतरा पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने आरोपी पति भानु को गिरफ्तार कर लिया है। संतोषी के शव को रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पड़ोसियों ने बताया कि भानु शराब का आदी है और हमेशा पत्नी से विवाद करता रहता था। उसकी एक बेटी भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।