अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिला
नर्सरी में संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका..


दुर्ग// नगपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम नगपुरा, अंजोरा,बोराई के बीच नर्सरी में कल दोपहर करीब 2 बजे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धनेश ठाकुर (55 वर्ष), निवासी सरस्वती नगर नयापारा, के रूप में हुई है। शव डीकंपोज होने के कारण पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज कचांदूर में कराया जाएगा।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि धनेश का इस जगह से कोई संबंध नहीं था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।



