प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर, विशेष शिविर का आयोजन किया गया

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगो के लिए भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जिला भाजपा कार्यालय कवर्धा में निःशुल्क आँखों की जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे संतोष पांडेय जी (सांसद), विजय शर्मा जी ( महामंत्री प्रदेश भाजपा), अनिल ठाकुर जी (ज़िलाध्यक्ष भाजपा) , नीतेश अग्रवाल (प्रभारी सेवा पखवाड़ा ), मोतीराम चन्द्रवंशी ,संतोष पटेल,राजेंद्र चन्द्रवंशी, अतुल देशलहरा (ज़िला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ), रूपेश जैन (ज़िला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ) सनत साहू , क्रांति गुप्ता, कैलाश चन्द्रवंशी, राजा टाटिया, मयंक गुप्ता,पन्नाचन्द्रवंशी, नवीन ठाकुर, पिंटू दोषी, के के ठाकुर, सौखी अहिरवार, रिंकेश वैष्णव, मुकेश ,मधु तिवारी , रितु देसाई , विजयलक्ष्मी तिवारी , संतोषी जयसवाल की उपस्थिति में किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में लोगों के आँखों के नंबर की जाँच कर चश्मा बनाने दिया गया ।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डे ने सेवा का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता रचनात्मक कार्य करते हुए जन सेवा के कार्य को प्राथमिकता के साथ करते हैं ।
जाँच कराने आये सुरेंद्र सिंग,शालिनी बंजारे , सुकवा कड़रा, मन्नु धुर्वे, हरिहर बसोड़ एवं बुधन टंडन आदि लोगों ने आयोजन की बहुत बहुत प्रशंशा की और धन्यवाद और आशीर्वाद दिया ।