अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुकान में घुसकर जबरदस्ती पैसे की मांग, मारपीट एवं गली गलौज कर जन से मारने की धमकी दी!


तहलका न्यूज दुर्ग// दुकान में घुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले जिला बदर आरोपी एवं उसके साथियों के खिलाफ प्रार्थी ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया है। प्रार्थी अरविंद कुमार गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 119(1), 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अरविंद कुमार गुप्ता नयापारा दुर्ग निवासी है। 27 जनवरी की दोपहर 1:00 बजे आरोपी सुभाष राजपूत अपने साथियों के साथ आया और दुकान में आकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। आरोपी सुभाष राजपूत के खिलाफ कुछ दिन पहले कलेक्टर द्वारा जिला बदर की भी कार्रवाई की गई है।  आरोपी सुभाष राजपूत व उसके साथियों ने प्रार्थी, उसके भाई एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दुकान में रखी कुर्सियां, व अन्य सामानों को फेक कर तोड़फोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुभाष राजपूत उर्फ बिल्लू 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 नयापारा, अतुल गुप्ता उर्फ सोनू 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 शीतला नगर तथा हरीश पांडे उर्फ मीनू निवासी शीतला नगर, को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button