कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

पंडरिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रहा सड़कों का जालविधायक भावना बोहरा ने ₹3.41 करोड़ से अधिक की सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन


पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अधोसंरचना को सशक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ₹3 करोड़ 41 लाख 20 हजार की लागत से मेन रोड (SH-05) से ग्राम दनियाखुर्द तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए इस बहुप्रतीक्षित सड़क की स्वीकृति एवं निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। सड़क निर्माण की मांग पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे निरंतर सड़क निर्माण ग्रामीण विकास, सशक्त अधोसंरचना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि जब गांव मजबूत होंगे, तभी देश मजबूत होगा। इसी दृष्टि से केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों को न केवल शहरों से, बल्कि विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित हो रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल रही है। इससे किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में सुविधा, व्यापार एवं व्यवसाय को बढ़ावा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button