मौनी अमावस्या पर बोड़ला में 13वां भव्य हिंदू संगम, पंडित युवराज पांडे के ओजस्वी उद्बोधन से गूंजा पंडाल, देखिये video…

बोड़ला (जिला कबीरधाम)।
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बोड़ला नगर में विगत 13 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा हिंदू संगम इस वर्ष भी भव्यता, अनुशासन और जनसमूह की अपार उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके ओजस्वी और राष्ट्रप्रेरक उद्बोधन से पूरा पंडाल देशभक्ति के भाव से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसके पश्चात गगनभेदी जयघोष के बीच पंडित युवराज पांडे ने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “भारत बुद्ध और युद्ध दोनों की भूमि है, जहाँ शांति और शक्ति का संतुलन सदैव बना रहा है।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज की रक्षा का आधार है।
पंडित युवराज पांडे ने शास्त्र और शस्त्र दोनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शास्त्र से संस्कार मिलते हैं और शस्त्र से सुरक्षा। जब दोनों का संतुलन होता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है।” उन्होंने युवाओं से धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
हिंदू संगम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, एकता और सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिली। आयोजकों ने बताया कि हिंदू संगम का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं सनातन मूल्यों के संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।



