जोन-5 में विकास कार्यों का निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश!


दुर्ग// भिलाई नगर शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन-5 क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, डोम शेड, खेल सामग्री एवं टेनिस कोर्ट सहित विभिन्न नागरिक सुविधाओं की समीक्षा की और अधिक सुव्यवस्थित एवं उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
आयुक्त पांडेय ने जोन-5 सेक्टर-5, सड़क-12 में निर्मित डोम शेड का निरीक्षण कर वहां नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सड़क-12 एवं 13 में स्थित उद्यान का अवलोकन करते हुए उद्यान परिसर में जल व्यवस्था, मंच तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान में पहले से स्थापित खेल सामग्री के समुचित संधारण पर विशेष जोर दिया, ताकि बच्चों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
इसके अलावा आयुक्त ने सड़क-14 एवं 15 में स्थित टेनिस कोर्ट का निरीक्षण कर खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मरम्मत एवं संधारण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर एटीएम को जल उपलब्धता के अनुरूप सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान समीपस्थ उद्यानों का भी अवलोकन किया गया, जहां आयुक्त ने सिंचाई एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कराने तथा खेल सामग्री के रख-रखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक अभियंता श्वेता महेश्वर, उप अभियंता शंकर सुवन मरकाम, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे सहित सूर्या, मनीष एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।



