बीएसपी टाउनशिप के मुद्दों पर विधायक देवेन्द्र यादव का मार्च, 25 जनवरी को निजीकरण, रिटेंशन स्कीम सहित कई मांगों पर होगा फोकस…

दुर्ग// भिलाई बीएसपी टाउनशिप से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव एक बार फिर आंदोलन के रास्ते पर हैं। हाल ही में 5दिनों का उपवास करने के बाद बीएसपी प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उपवास समाप्त होने के बाद अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने से नाराज विधायक ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ मार्च निकालने की घोषणा की है। यह मार्च आगामी 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन रिटेंशन स्कीम, सेक्टर-9 अस्पताल, मैत्रीबाग जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के निजीकरण सहित अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टाउनशिप के वार्डों में जाकर सीधे जनता से संवाद किया जाए। प्रस्तावित मार्च में टाउनशिप के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
विधायक देवेन्द्र यादव ने स्पष्ट किया कि टाउनशिप में वर्षों से रह रहे लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से निवासरत लोगों को उनके आवास से बेदखल करना अन्यायपूर्ण है। विधायक ने बीएसपी प्रबंधन से मांग की कि वर्षों से रह रहे निवासियों को बीएसपी लाइसेंस स्कीम का लाभ दिया जाए।
इसके अलावा विधायक ने नगर निगम द्वारा व्यापारियों से वसूले जा रहे निर्यात कर (एंट्री टैक्स) के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रकार के टैक्स की वसूली उचित नहीं है। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए, ताकि व्यापारियों और आम जनता को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब तक टाउनशिपवासियों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।



