अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बिजली कार्यालय का कर्मचारी लापता, दो दिन से घर नहीं लौटा…

दुर्ग// पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन स्थित बिजली कार्यालय में कार्यरत एक अधेड़ कर्मचारी बीते दो दिनों से लापता है। परिजनों की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषि कपूर (50 वर्ष), निवासी वैशाली नगर, सिविल लाइन, दुर्ग, एक जनवरी को घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। वे सिविल लाइन स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन बिजली कार्यालय में पदस्थ हैं। ड्यूटी पर जाने के बाद वे वापस घर नहीं लौटे।
काफी समय बीत जाने के बावजूद जब ऋषि कपूर का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने 2 जनवरी को पद्मनाभपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया है कि वे अपने कार्यालय में अपना निजी सामान छोड़कर अचानक लापता हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि उनका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खोजबीन के लिए टीम गठित कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button