अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शिक्षा मंत्री के आवास मार्ग पर चाकूबाजी, कानून-व्यवस्था बेनकाब… दुर्ग चर्च के सामने खुलेआम हमला, युवक लहूलुहान – पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी फरार…

दुर्ग// शहर की कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड के आगे दुर्ग चर्च के सामने, शिक्षा मंत्री के आवास सेवा सदन जाने वाले मुख्य मार्ग पर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी। दिनदहाड़े हुए इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटे भाई को बचाने पहुंचे बड़े भाई केशव राजपूत पर 8–10 हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और बेरहमी से हाथ-मुक्कों से पीटा। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, यशवर्धन राजपूत, निवासी पटेल चौक खंडेलवाल कॉलोनी, का संतरा बाड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों से पूर्व में विवाद हुआ था। उसी विवाद को “सुलझाने” के नाम पर आरोपियों ने चर्च के सामने बुलाया और बातचीत के दौरान अचानक हिंसक हो गए। चाकू निकालकर हमला किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शहर के सबसे संवेदनशील और वीआईपी मार्गों में से एक पर हुई इस वारदात के बावजूद पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची, जिसका फायदा उठाकर सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के कई घंटे बाद तक इलाके में पुलिस की सक्रियता नदारद रही।
इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शिक्षा मंत्री के आवास मार्ग पर भी अपराधी खुलेआम चाकूबाजी कर सकते हैं, तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या भरोसा…?
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज करने का दावा किया है, लेकिन सवाल वही है…..
जब अपराध हो चुका, आरोपी भाग चुके, तब कार्रवाई का क्या मतलब…..?
शहर में बढ़ते अपराध और पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली अब सिर्फ चिंता नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है।

Related Articles

Back to top button