अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम,जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में…

भिलाई// जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के प्रकरण में 02 आरोपी एवं चोरी की संपत्ति गिरवी रखने वाला ज्वेलरी संचालक सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार!
मुख्य आरोपी प्रार्थिया का सगा छोटा भाई निकला
आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल लगभग ₹2,50,000 की जप्ती!

प्रार्थी सन्नी साहू, पिता शरद साहू, निवासी कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड भिलाई, थाना जामुल, जिला-दुर्ग द्वारा दिनांक 14.12.2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 06.12.2025 को प्रार्थी बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका साला सुरेश साहू घर आया, जिसके बाद प्रार्थी की पत्नी सामान लेने बाजार चली गई। इसी अवसर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर द्वारा घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी, कुल कीमती लगभग ₹2,50,000, चोरी कर लिए गए।

थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जामुल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही सुरेश साहू की तलाश की गई। दिनांक 16.12.2025 को घेराबंदी कर संदेही को जामुल क्षेत्र से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी खिलेश्वर देशमुख के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी द्वारा बताया गया कि चोरी किए गए सोने के जेवरात को पावर हाउस स्थित ज्वेलर्स सतीश ठोसर के यहां गिरवी रखा गया था। चोरी की गई नगदी राशि जुए में हारने की बात स्वीकार की गई। पुलिस द्वारा गिरवी रखे गए सोने के जेवरात एवं शेष नगदी को विधिवत जप्त किया गया।

इस प्रकरण में आरोपी सुरेश साहू, खिलेश्वर देशमुख तथा चोरी की संपत्ति को गिरवी रखने वाले ज्वेलरी संचालक सतीश ठोसर को दिनांक 16.12.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि महफूज खान, तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, पी. संतोष, अतुल यादव तथा एसीसीयू यूनिट की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button