छत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिलाबालोद जिला

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रीतपाल बेलचंदन ने सरकार व संगठन का जताया आभार

17 दिसंबर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष करेंगे पदभार ग्रहण

दुर्ग |

दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के पश्चात किसान नेता श्री प्रीतपाल बेलचंदन ने भारतीय जनता पार्टी संगठन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं  सहकारिता मंत्री  केदार कश्यप  के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अविभाजित दुर्ग जिला—दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा—के किसानों, कृषक समूहों और सहकारी समितियों के हित में सहकारिता को सशक्त माध्यम बनाकर कार्य किया जाएगा।

बेलचंदन ने कहा कि किसानों की प्रगति, उन्नति और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सहकारी बैंक की सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं प्रभावी बनाने का सतत प्रयास रहेगा। सहकारिता के मूल मंत्र—विश्वास, सहभागिता और विकास—को आधार बनाकर किसानों को समय पर ऋण, बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ और नई संभावनाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, सहकारी साथियों एवं किसानों के सहयोग से दुर्ग संभाग में सहकारिता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नव नियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन एवं उपाध्यक्ष नरेश यदु दिनांक 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को दोपहर 01 बजे दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

Related Articles

Back to top button