चिल्फी घाटी में हाहाकार! 40 घंटे से जाम में धंसा यातायात, तिल-तिल कर परेशान यात्री

कवर्धा।
कवर्धा जिले की चिल्फी घाटी में हालात बेकाबू हो गए हैं। पूरे 40 घंटे से लगा भीषण जाम अब संकट का रूप ले चुका है। चढ़ाई के दौरान एक वाहन अचानक बीच सड़क में खराब हो गया, और देखते ही देखते घाटी मौत-सा सन्नाटा ओढ़े जाम में तब्दील हो गई। दोनों ओर वाहनों की किलोमीटरों लंबी कतारों ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है।
जाम में फंसे यात्रियों की रातें सड़क पर कट रही हैं। खाने-पीने का पानी खत्म, बच्चे परेशान, बुजुर्ग बेहाल—हालात बदतर होते जा रहे हैं। कई वाहन चालक बेहद थकान और तनाव की स्थिति में पहुंच चुके हैं। स्थानीय ग्रामीण ही मदद की डोर थामे फंसे लोगों तक पानी और भोजन पहुंचा रहे हैं।
पुलिस-प्रशासन की कड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस और ट्रैफिक टीम मौके पर दौड़ी। खराब वाहन को हटाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन संकरी घाटी, खड़ी चढ़ाई और भारी वाहनों की भीड़ ने चुनौती और कठिन बना दी है। जाम खुलने के आसार अभी भी धुंधले दिख रहे हैं।
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चिल्फी घाटी से फिलहाल दूरी बनाए रखें और जब तक मार्ग पूरी तरह साफ न हो जाए, कोई भी अनावश्यक रूप से इस रूट पर न आए। अधिकारियों का दावा है कि जाम जल्द खोलने की कोशिश जारी है, लेकिन आवागमन सामान्य होने में समय लग सकता है।



