छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय शुरू: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च

रायपुर, 3 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करने जा रही है। पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी के सहयोग से मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रायपुर और बस्तर क्षेत्रों के लिए विशेष टूर पैकेज जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इन पैकेजों में वयस्कों को 75 प्रतिशत और बच्चों को 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे आम नागरिक भी आसानी से पर्यटन का आनंद ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पर्यटन को जन-जन तक पहुँचाकर आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि नई योजना से स्थानीय पर्यटन को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सुंदरता को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।
चार प्रमुख टूर पैकेज तैयार
नई योजना के तहत पर्यटन विभाग चार आकर्षक टूर पैकेज शुरू कर रहा है:
1. रायपुर सिटी टूर (दिवसीय)
इस टूर में राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। एसी वाहन, गाइड, भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल हैं।
2. रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय)
यह पैकेज हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, राम मंदिर और कौशल्या माता मंदिर की यात्रा उपलब्ध कराएगा।
3. रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (2 रात/3 दिन)
बस्तर क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण—चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर—इस पैकेज का हिस्सा होंगे। होटल ठहराव और दैनिक भोजन की व्यवस्था रहेगी।
4. रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (1 रात/2 दिन)
ऐतिहासिक नगरी सिरपुर और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की सैर इस पैकेज में शामिल है। जंगल सफारी भी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी।
यात्रा सुविधाएँ और शर्तें
प्रत्येक पैकेज में एसी वाहन, प्रशिक्षित गाइड, भोजन, स्नैक्स, पानी और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल।
सभी टूर रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होंगे।
यात्रा के लिए कम से कम 10 पर्यटकों का समूह आवश्यक होगा।
पर्यटन को नई उड़ान
इन टूर पैकेजों से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए पर्यटन क्षेत्र में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना राज्य को आने वाले वर्षों में देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में प्रमुख स्थान दिलाएगी।



