अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिला

शासकीय मद 26 लाख से अधिक राशि का गबन, धोखाधड़ी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार!


तहलका न्यूज दुर्ग// सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के शासकीय मद का गबन – धोखाधड़ी करने वाली महिला को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिया के द्वारा जेएसए पद पर कार्य करते समय शासकीय राशि की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपिया ने जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति बैंक खाता से 26 लाख से अधिक राशि का गबन की थी। इस राशि का उपयोग उसने लोन को चुकाने में किया था। वह शासकीय राशि को अपने बैंक खाता में अंतरण कर घटना को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से टीवीएस मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक खाता चेक बुक एवं पैन कार्ड को जब्त किया है।
उतई थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि नारायण लाल बंजारे निवासी बोरसी भाटा ने शिकायत दर्ज कराया कि माह अक्टूबर 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र मोलन के द्वारा अनावेदिका किरण भारत सागर कनिष्ठ सचिविय सहायक के विरुद्ध वित्तीय एवं लेखा संबंधी अनियमितता के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम को प्राप्त होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम द्वारा जांच समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के जीवनदीप समिति एवं जननी सुरक्षा योजना के शासकीय खातों में 26,06,057.64 रुपए की राशि का अनियमित आहरण कर किरण भारत सागर द्वारा स्वयं के बैंक खाता एवं परिचितों के नाम पर अंतरण किया गया है जिसका सत्यापन बैंक से प्राप्त खाता स्टेटमेंट के आधार पर किया गया। रिपोर्ट पर थाना उतई में आरोपिया किरण भारत सागर 39 वर्ष निवासी राजीव नगर दुर्ग के खिलाफ धारा 316(5),318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान किरण भारत सागर का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि धोखाधड़ी किए गए राशि मे से 4,00,000 रुपए बजाज फाइनेंस, 5,00,000 लाख रुपए नावी फाइनेंस, एक लाख रुपये यूनिटी बैंक, 1,40,000 रुपए मनी व्यू लोन कंपनी, 60,000 ग्रामीण कूट बैंक,70,000 रुपए श्रीराम फाइनेंस, 40,000 रुपए सिम्स प्राइवेट कंपनी में अपने लिए गए ऋण में जमा कर दी थी। इसी राशि से उसने एक मोटरसाइकिल की खरीदी की थी। 2,88,000 रुपए को जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति में जमा करना स्वीकार की है।

Related Articles

Back to top button