पटवारी की लापरवाही पर उपमुख्यमंत्री का सख्त एक्शन, मौके पर ही निलंबन — किसानों ने कहा, “पहली बार सुनवाई हुई”

कवर्धा।
सहसपुर लोहारा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दौरे के दौरान एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला। किसानों की भीड़ देखकर उपमुख्यमंत्री ने अपना काफिला तुरंत रुकवाया और जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएँ सुनीं। किसानों ने साफ कहा कि ग्राम कुरूवा हल्का नंबर-15 के पटवारी राजेश शर्मा महीनों से टालमटोल कर रहे हैं और राजस्व कार्यों में अनावश्यक देरी कर रहे हैं।
किसानों की व्यथा सुनते ही उपमुख्यमंत्री ने बिना एक पल गँवाए, मौके पर ही पटवारी के निलंबन का आदेश दे दिया। अधिकारियों ने वहीं खड़े-खड़े आदेश जारी करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया।
निलंबन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम-1966 के नियम 9(1) के तहत किया गया है। निलंबन अवधि में राजेश शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय स. लोहारा (निर्वाचन शाखा) होगा और उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
विजय शर्मा ने मौके पर मौजूद सभी पटवारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी—
“कृषकों के कार्यों में देरी, लापरवाही और टालमटोल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।”



