कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

नामदेव समाज की भव्य 755 वीं जयंती — मंच से ही उपमुख्यमंत्री ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा

कवर्धा, 17 नवंबर
कवर्धा नामदेव समाज द्वारा संत श्री नामदेव महाराज की 755वीं जयंती इस वर्ष ऐतिहासिक और बेहद भव्य रही। समाज की जिला समिति, युवा एवं महिला विंग के संयुक्त आयोजन में आस्था, परंपरा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनके आगमन पर समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

शोभायात्रा से हुई शुरुआत—ढोल, नगाड़े और जयकारों से गुंजा शहर

कार्यक्रम का शुभारंभ कोषाध्यक्ष विजय नामदेव के निवास से निकली भव्य शोभायात्रा से हुआ। बैंड-बाजे, जयकारों और संत नामदेव महाराज के भजनों के साथ यह शोभायात्रा राधाकृष्ण बड़े मंदिर प्रांगण पहुँची। यहाँ पूजा-अर्चना, 56 भोग अर्पण और प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सामाजिक भवन की ओर बढ़ी।

उपमुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत—आरती और पुष्पवर्षा से सम्मान

सामाजिक भवन पहुँचने पर महिला मंडल ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का पारंपरिक आरती और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। मंच पर जिला समिति, युवा एवं महिला टीम द्वारा सभी अतिथियों का शॉल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मंच से उतरकर वरिष्ठजनों को स्वयं श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया—इस gesture पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

इन गणमान्य अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे—
जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरीय साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नपा उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, श्रीमती सतविंदर कौर पाहुजा, खिलेश्वर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी अनिल ठाकुर, कहैया नामदेव, होरा महेंद्र, प्रदीप नामदेव, जिलाध्यक्ष कबीरधाम अभिताभ नामदेव तथा समाज संरक्षक अशोक नामदेव।

फैंसी ड्रेस वाले बच्चों का उत्साह देख उपमुख्यमंत्री भी हुए प्रभावित

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज के जिला अध्यक्ष अभिताभ नामदेव तथा उनकी टीम की सराहना की। मंच से उन्होंने बच्चों को बुलाकर उनसे “जय संत नामदेव” और देशभक्ति के नारे लगवाए। पंडाल में बैठे लोगों ने तालियों से पूरा माहौल गरम कर दिया।

घोषणाओं की बरसात—सामाजिक भवन में बनेगा नया कक्ष

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक भवन में जगह की कमी को देखते हुए जिला अध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की।
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा—
“सामाजिक भवन में एक और कक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाती है।”

इसी मंच से नगर पालिका अध्यक्ष ने भी परिसर में एक सप्ताह के भीतर सबमर्सिबल मोटर सेट लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम संचालन और आभार

कार्यक्रम का सफल संचालन बसंत नामदेव (जिला मीडिया प्रभारी) एवं तरुणा नामदेव ने किया।
समारोह के अंत में समाज के सचिव कैलाश नामदेव ने सभी अतिथियों, समाजजनों और वरिष्ठजनों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button