अपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चाकू लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार, चंडीमंदिर में मंगवाई गई माफी!




दुर्ग// सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अड़ेबाजी वाले इलाकों में देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया, जिनके पास से चाकू बरामद किए गए।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंडी मंदिर चौक में घुमाया और मंदिर में सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई।

थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों में कानून का डर बैठाने के उद्देश्य से की गई है।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button