कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

कबीरधाम: महिला बोली – ‘अब मेरी जान को खतरा है’ — SP से की सख्त कार्रवाई की मांग

आंगनबाड़ी सहायिका पर जानलेवा हमला, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

कबीरधाम जिले के ग्राम दुल्लापुर बाजार में एक आंगनबाड़ी सहायिका पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुल्लापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका और कार्यकर्ता के बीच विवाद 2024 से चल रहा था, जो समय के साथ बढ़ता गया। आरोप है कि पीड़िता ने अब तक आठ बार इस मामले में शिकायत की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए, और अब यह विवाद हिंसा का रूप ले चुका है।

26 अक्टूबर 2025 को, पीड़िता अपने पति के साथ मंदिर जा रही थी, तभी पड़ोसी ने उस पर अचानक हमला कर दिया। महिला ने बताया कि उसे जमीन पर गिराकर डंडे, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में महिला के सिर, हाथ-पैर, सीने, कमर, जांघों और निजी अंगों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके पति को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। हमलावर ने महिला को अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद पीड़िता ने पंडरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर, पीड़िता ने सीधे कबीरधाम पुलिस अधीक्षक से न्याय की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं और उनकी जान को खतरा है।

पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे न्याय मिलेगा।

पीड़िता का कहना:
“मैंने पहले भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब मुझे उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक की मदद से मुझे न्याय मिलेगा और आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।”

Related Articles

Back to top button