अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
पटेल चौक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा से एक युवक और एक युवती की मौके पर हुई मौत…

दुर्ग// पटेल चौक में लगभग रात्रि 10 बजे तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद छोटी बच्ची बाल-बाल बच गई।
लगभग रात्रि 10 बजे घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लेकर वाहन को थाने भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार हाइवा तेज गति से आ रही थी, तभी सड़क पार कर रहे तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

