खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखता हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है:– विधायक कोर्सेवाड़ा!



दुर्ग संभाग ने जीता राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा महाकुंभ का खिताब!
भिलाई में सम्पन्न हुआ 25वां राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह!
दुर्ग// एसएनजी विद्यालय, सेक्टर-4, भिलाई में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का समापन रविवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। 25 सितम्बर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के हजारों खिलाड़ी शामिल हुए।
समापन अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। हार को कभी अंतिम नहीं मानना चाहिए, बल्कि निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है।
विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, असफलता से घबराए बिना आत्मविश्वास के साथ पुनः प्रयास करने से ही सफलता मिलती है।
प्रतियोगिता के नतीजे!
क्रीड़ा महाकुंभ में फेंसिंग, नेटबॉल, ट्रैक साइक्लिंग, लॉन टेनिस, जूडो और टेबल टेनिस जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें
फेंसिंग बालक, नेटबॉल बालक/बालिका, ट्रैक साइक्लिंग बालक/बालिका, जूडो (14 वर्ष बालक), टेबल टेनिस बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम स्थान पर रहा।
लॉन टेनिस बालक/बालिका वर्ग में रायपुर संभाग विजेता रहा।
टेबल टेनिस बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग ने बाजी मारी।
ऑल ओवर जूडो में बस्तर संभाग प्रथम रहा।
समग्र प्रदर्शन के आधार पर ऑल ओवर चैम्पियन का खिताब दुर्ग संभाग के नाम रहा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।