
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पीएम मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी आज से शुरू हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। मंत्रालय ने बताया कि इस नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि मां गंगा के संरक्षण और नमामि गंगे मिशन के कार्यों के लिए समर्पित की जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक उपहार शामिल होंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल उत्सव मनाना है बल्कि जनता को गंगा संरक्षण जैसे राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए भी प्रेरित करना है।
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि इस बार नीलामी में प्रधानमंत्री को विभिन्न अवसरों पर प्राप्त 1300 से ज्यादा अनोखे गिफ्ट्स शामिल किए गए हैं। इन गिफ्ट्स में पेंटिंग्स, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और कुछ खेल से संबंधित वस्तुएं शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि पीएम के उपहारों की यह नीलामी वर्ष 2019 से हो रही है और इस बार इसका सातवां संस्करण है। नीलामी के लिए रखे गए प्रमुख उपहारों में पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से प्राप्त उपहार सबसे अहम माने जा रहे हैं। इन उपहारों का आधार मूल्य 1,700 रुपये से लेकर 1.03 करोड़ रुपये तक रखा गया है।
पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि पिछले छह सालों में प्रधानमंत्री के सात हजार से अधिक उपहारों की नीलामी हो चुकी है, जिससे कुल 50.33 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह राशि सभी बार नमामि गंगे मिशन को समर्पित की गई। इस बार नीलामी में 1300 से अधिक अनोखे उपहार शामिल हैं। इनमें पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से प्राप्त उपहार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पेंटिंग्स, टोपी, तलवारें और मंदिरों की मूर्तियां जैसी वस्तुएं शामिल हैं। शेखावत ने बताया कि सभी उपहारों के लिए कोई भी 17 सितंबर से ऑनलाइन बोली लगा सकता है।
तुलजा भवानी की मूर्ति सबसे महंगी
इस बार नीलामी में 1300 से अधिक अनोखे उपहार शामिल हैं। इनमें प्रमुख उपहारों में तुलजा भवानी की मूर्ति शामिल है, जिसका आधार मूल्य 1.03 करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अलावा, पैरालंपिक 2024 के सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार, कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा के जूते भी नीलामी के लिए रखे गए हैं, जिनका आधार मूल्य प्रत्येक 7.70 लाख रुपये तय किया गया है।
शेखावत ने कहा कि पीएम के उपहारों को अपने घरों में रखना लोगों के लिए गर्व की बात होती है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग इन्हें नहीं खरीदते। इस नीलामी के जरिए लोग न केवल उपहार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि गंगा सफाई और संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं।