नगर पालिका के खिलाफ भड़का जनाक्रोश – जल्द सप्लाई शुरू नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

CG : कवर्धा में पानी संकट गहराया – 4 दिन से सप्लाई ठप, 60 हजार से ज्यादा लोग बेहाल
कवर्धा। शहर में पानी की किल्लत ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सरोधा केनाल में आई तकनीकी खराबी के चलते पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। नतीजा यह है कि पीने, नहाने और निस्तारी तक के लिए लोग परेशान हैं।
नगरपालिका ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का दावा किया है, लेकिन हकीकत यह है कि कई वार्डों तक अब तक टैंकर नहीं पहुंचे। 70 हजार की आबादी वाले कवर्धा में करीब 60 हजार लोग पानी से वंचित हैं।
स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई है। वार्ड नंबर 11 के निवासी शर्मा ने आरोप लगाया कि नगरपालिका टैंकरों की सप्लाई निजी लोगों तक कर रही है, जबकि आम वार्डवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि “चार दिन से बच्चे-बुजुर्ग तक बोर और हैंडपंप का पानी ढोने को मजबूर हैं, जिम्मेदार अधिकारी हालात देखने तक नहीं पहुंचे।”
लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से पड़ोसियों के बोर और हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि हैंडपंपों पर पानी भरने वालों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे झगड़े तक की नौबत बन रही है।
इस बीच स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई तो वे नगर पालिका के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।



