अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नो-हेलमेट,नो-पेट्रोल नीति के समर्थन में दुर्ग महापौर अलका बाघमार,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की पहल!



पटेल चौक पर चलाया जागरूकता अभियान, जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट!

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई “नो-हेलमेट, नो-पेट्रोल” नीति के समर्थन में मंगलवार को दुर्ग शहर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने स्वयं किया।

महापौर अलका बाघमार भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, एमआईसी सदस्य देव नारायण चंद्राकर, नीलेश अग्रवाल, लीलाधर पाल एवं पार्षदों के साथ पटेल चौक पहुंचीं। यहां उन्होंने दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जानकारी दी और कई जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए। इस दौरान पार्षद संजय अग्रवाल, साजन जोसफे, गोविंद्र देवांगन, हेमन्त मटियारा, सुरेश गुप्ता एवं दुर्ग थाना प्रभारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

सड़क पर उतरकर दी सुरक्षा की सीख!

महापौर ने आम नागरिकों से अपील की कि हेलमेट केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना अचानक होती है और हेलमेट बड़ी अनहोनी से बचा सकता है।

भावनात्मक अपील!

महापौर अलका बाघमार एवं जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा:–
आपका परिवार घर पर आपका इंतजार करता है। दुर्घटनाएं बताकर नहीं आतीं। छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार की खुशियां छीन सकती है। जब भी घर से बाहर निकलें, हेलमेट जरूर पहनें।

पेट्रोल पंपों पर सख्ती!

जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अब बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस नियम के पालन हेतु पुलिस प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील की है।

अभियान का उद्देश्य!

इस संयुक्त पहल का मकसद केवल नियम लागू करना नहीं, बल्कि जनता को संदेश देना है कि सड़क सुरक्षा से समझौता न करें। हेलमेट जीवन का बीमा है, जो दुर्घटना की स्थिति में परिवार को टूटने से बचा सकता है।

Related Articles

Back to top button