अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चाकूबाज़ी और अड्डेबाज़ी पर लगेगा अंकुश, दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई!



तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस हर्षित मेहर एवं थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम के नेतृत्व में थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्र में चाकूबाज़ी, अड्डेबाज़ी या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चाकू बाजों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय कार्य के लिए, दुर्ग कोतवाली पुलिस स्टाफ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि अपराध किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी दुर्ग कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चाकूबाज़ों और अपराधियों पर कड़ाई से कार्रवाई करती रहेगी।
साथ ही कोतवाली क्षेत्र की जनता से अपील की गई है कि गली-मोहल्लों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को तत्काल और प्रभावी सहायता मिल सके।

Related Articles

Back to top button