ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्यवाही!

दुर्ग// ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर जेवरात की चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में थाना नंदिनी पुलिस एवं एसीसीयु की टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपए है, आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल एवं नकाबजनी में प्रयुक्त सब्बल को जब्त किया है।
10 -11 अगस्त की दरमियानी रात को ग्राम मेढेसरा थाना नंदनी के मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने जेवरातों की चोरी कर ली थी। प्रार्थी की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इसी तरह 16 -17 अगस्त की दरमियानी रात को ग्राम कोड़िया थाना नंदिनी के भावना ज्वेलर्स में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात की चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शीघ्र पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिशा निर्देश दिए थे। आरोपियों की तलाश में थाना नंदिनी पुलिस एवं एसीसीयु की टीम लगी हुई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और साइबर टीम की मदद ली वहीं जगह-जगह मुखबीर भी लगाए गए। पतासाजी के दौरान पता चला कि थाना छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी किराए का मकान लेकर ग्राम बोड़ेगांव में रह रहा है। उसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाडे एवं धनेश्वर साहू के साथ घटनास्थल की रेकी कर सीसीटीवी डिस्कनेक्ट करने के बाद शटर को सब्बल से उखाड़ने के बाद घटना को अंजाम दिया था, सभी आरोपी पहले भी चोरी के प्रकरण में शामिल थे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, आरोपी बदल सोनी 32 वर्ष निवासी कैंप एक थाना छावनी सुरेश कोरे 22 वर्ष निवासी तिलईरवार जिला राजनांदगांव नितिन झाडे 22 वर्ष तेली टोला जिला राजनांदगांव धनेश्वर साहू 28 वर्ष निवासी तिलैद्वार जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया है।