अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित हुए राकेश कुमार गौतम

कवर्धा।
79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन आचार्य श्री गृधं मुनि नाम साहेब पीजी कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे रहे, जिन्होंने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के सहायक प्राध्यापक राकेश कुमार गौतम को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने, प्रेरित करने तथा खेल एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

क्रीड़ा प्रभारी के रूप में उनके मार्गदर्शन से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पहली बार राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही परीक्षा प्रभारी के रूप में एडमिशन, नामांकन और परीक्षा संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उन्होंने विद्यार्थियों की निरंतर मदद की।

राकेश गौतम पूर्व में पुलिस विभाग में सेवाएं दे चुके हैं, जिसका अनुभव अब महाविद्यालय के छात्रों को अनुशासन और अनुकरणीय जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देता है।

इस सम्मान पर महाविद्यालय प्राचार्य उमेश पाठक, प्राध्यापक सनत कुमार देवांगन, योगेश ध्रुव तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और गौरव की अनुभूति जताई।

Related Articles

Back to top button