एबीयूएस महिला विंग जिला अध्यक्ष बनीं जयंती महानंद!



दुर्ग// अखिल भारतीय उड़िया समाज भिलाई (एबीयूएस) ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें महिला विंग की जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जयंती महानंद को सौंपी गई है। वहीं, खुर्सीपार अध्यक्ष के रूप में किशोर मोंगराज का चयन किया गया है।
इस अवसर पर एबीयूएस भिलाई जिला अध्यक्ष पुरनचंद्र नायक ने अपनी कार्यकारिणी भी गठित की। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में चितरु विभार, हेमंत बेहरा, दीपक सोना, धमरम हरपाल, चिंतामणी दीप और खिरधर बाग को शामिल किया गया है।
महामंत्री का दायित्व टेकचंद सेठिया को सौंपा गया है, जबकि आशीष नंदा सह-मंत्री और उमेश दीप, आनंद विभार, मनोज दीप, मंटु, सुभाष जगत, जितेन्द्र सागर, दिलीप तांडी तथा मनोज दुर्गा को मंत्री बनाया गया है। जिला संगठन मंत्री के रूप में रतन तांडी और सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में रमेश सागर को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हेतुराम दीप, मोहन कुमार, अर्जुन नायक, रघुनाथ नायक, धनीराम, सुखलाल सोना, रमेश तांडी, ज्योति कुमार और राजेश्वर नाग को स्थान दिया गया है।
कार्यकारिणी गठन के दौरान समाज के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। नई टीम के गठन से संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है।