कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा की सड़कों पर चल रहा ‘विकास’ नहीं, खुला लूट का कारोबार!

कवर्धा (मुख्यालय) –
धर्मनगरी कहे जाने वाले कवर्धा में इन दिनों एक ही धर्म बचा है – ठेकेदारी धर्म, जिसमें ‘भ्रष्टाचार’ ही एकमात्र ईमान है और ‘लूट’ ही साधना।

898.09 लाख रुपये के बजट से ठाकुर देव चौक से जुनवानी रोड होते हुए हाईटेक बस स्टैंड और ठाठापुर मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन का काम हो रहा है। यह काम मे. आर.के. कंस्ट्रक्शन, कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है – लेकिन यह निर्माण कार्य गुणवत्ता से ज्यादा सवालों का पुलिंदा बन चुका है।


🏚️ विकास की कीमत: उजड़े घर, टूटी उम्मीदें

इस तथाकथित सौंदर्यीकरण के लिए न जाने कितने लोगों को बेघर कर दिया गया। जिनके पास छांव थी, उन्हें अब आसमान तले जीने पर मजबूर कर दिया गया है। विकास के नाम पर विनाश, यही कवर्धा की सच्चाई बनती जा रही है।


🚧 सामने हो रहा भ्रष्टाचार, लेकिन अफसर हैं खामोश!

नगरवासियों के सामने ही सड़क किनारे नालियों में घटिया गिट्टी और पानी जैसा मसाला डालकर निर्माण किया जा रहा है। वीडियो और फोटो सबूतों के बावजूद न तो ठेकेदार पर कार्रवाई हुई, न ही जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल पूछा गया।

जब जिले के मुख्यालय में ही प्रशासन आंखें मूंद ले, तो सुदूर गांवों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।


क्या अधिकारी ही हैं ठेकेदार के संरक्षक?

नगरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार को निरीक्षण अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, तभी तो वह बेधड़क घटिया निर्माण कर रहा है। अधिकारियों के सामने निर्माण हो रहा है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं, कोई रोक-टोक नहीं।

क्या वाकई अधिकारी ठेकेदार की जेब में हैं?


❗ अब सवाल सिर्फ सड़क का नहीं, व्यवस्था के चरमराते ढांचे का है

क्या 898.9 लाख जनता के खून-पसीने का पैसा यूं ही बह जाएगा?

क्या कवर्धा में गुणवत्ता को गिरवी रख दिया गया है?

और सबसे बड़ा सवाल – क्या ये भ्रष्टाचार भी कागज़ों में दबा दिया जाएगा?


अब जनता नहीं चुप बैठेगी!

नगरवासियों ने चेतावनी दी है – यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे।
इस बार सिर्फ सवाल नहीं उठेंगे, सड़कों पर जवाब मांगे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button