अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नक्शा बटाकन सहित भुइयां रिकॉर्ड शुद्ध रखने अभियान चलाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश!


तहसील कार्यालय में राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की ली बैठक..

कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह ने आज तहसील कार्यालय दुर्ग में भुइयां कार्यक्रम के तहत राजस्व रिकॉर्ड शुद्ध रखने हेतु लंबित प्रकरणों जैसे खसरा संकलन, विलोपन, शून्य रकबा, नक्शा बटाकन,स्वत नामांतरण, dsc, कृषक पंजीयन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजस्व नक्शे में बतांकन, न्यायलयीन आदेश उपरांत राजस्व अभिलेख दुरुस्ती हेतु लंबित प्रकरणों, भूस्वामी विहीन खसरा, आदि के संबंध में एक एक करके चर्चा कर समाधान के टिप्स भी दिए। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण करने कड़े निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बड़े पैमाने में लंबित नक्शे के बटाकन करने विशेष अभियान चलाने राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों को लक्ष्य दिए है साथ ही डायवर्सन कराने के बाद जिन भूमिस्वामियों ने डायवर्सन की राशि जमा नहीं की गई उनसे लंबित डायवर्सन राशि वसूली करने भी अभियान चलाने के निर्देश दिए है। विदित हो कि डायवर्सन के करोड़ों राशि वसूली हेतु लंबित है। डायवर्सन के बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के इस निर्देश के बाद डायवर्सन के बड़े बकायादारों से लंबित बकाया राशि वसूली में तेजी आएगी
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग ग्रामीण हरिवंश मिर्री, भू अभिलेख शाखा प्रभारी श्रीमती लता उर्वशा, अधीक्षक भू अभिलेख अजित चौबे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, श्रीमती क्षमा यदु, हुलेश्वर खूंटे, ढाल सिंग बिसेन, वासु मित्र दीवान,, सभी सहित राजस्व निरीक्षक , पटवारी , भुइया ऑपरेटर शिप्रा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button