पूर्व सरपंच पर 50 लाख के भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के लिए गांव पहुंची टीम

कवर्धा (छत्तीसगढ़)
ग्राम पंचायत दशरंगपुर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। गांव के पूर्व सरपंच राजू खान पर पंचायत में आए विकास फंड का दुरुपयोग कर 50 लाख रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों और पंचायत के उपसरपंच दुर्गेश साहू ने खुलकर विरोध दर्ज कराया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में वर्षों पुराने बोरवेल खनन कार्य को दिखाकर राशि निकाली गई, जबकि मौके पर ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ। इसके अलावा, सड़क निर्माण, पानी टंकी, और अन्य मूलभूत सुविधाओं के नाम पर भी फर्जी भुगतान किए गए हैं।
इस भ्रष्टाचार का खुलासा उस समय हुआ जब उपसरपंच दुर्गेश साहू ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पंचायत से विकास कार्यों की जानकारी मांगी। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से लिखित शिकायत की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह टीम अब गांव पहुंचकर सभी तथाकथित विकास कार्यों की भौतिक जांच कर रही है। जांच में जिओ टैगिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, ताकि कार्यों की वास्तविक स्थिति को परखा जा सके।