कवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा में पत्रकारों का आक्रोश: पत्रकार उत्तम चंद्रवंशी को नोटिस पर विरोध

कवर्धा, छत्तीसगढ़:
पत्रकार उत्तम चंद्रवंशी को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए नोटिस ने जिले में पत्रकार समुदाय को आक्रोशित कर दिया है। इस संदर्भ में कवर्धा रेस्ट हाउस में जिले भर के प्रमुख पत्रकारों की आपात बैठक बुलाई गई, जहां सर्वसम्मति से इस कार्रवाई की निंदा की गई और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के रूप में देखा गया।

मूल मामला क्या है?

पत्रकार उत्तम चंद्रवंशी ने बिलासपुर रोड स्थित जी श्याम फ्यूल पेट्रोल पंप पर एक स्टिंग ऑपरेशन कर ग्राहकों को दी जा रही कम पेट्रोल की मात्रा का खुलासा किया था। वीडियो में पंप पर माप के लिए रखा गया जार भी साफ़ दिखाया गया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद नापतौल विभाग ने जांच तो की, लेकिन पंप को क्लीन चिट दे दी गई।

इसके विपरीत, पेट्रोल पंप संचालकों ने एसपी कार्यालय में पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कई तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। नतीजतन, पुलिस ने पत्रकार को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा — जिससे पत्रकार समुदाय में गहरा रोष उत्पन्न हुआ।

पत्रकारों की एकजुटता और विरोध

पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की:

पत्रकारों के खिलाफ की गई झूठी शिकायतें तुरंत वापस ली जाएं।

संबंधित पेट्रोल पंप की निष्पक्ष और दोबारा जांच की जाए।

जिले के सभी पेट्रोल पंपों की गुणवत्ता, मापतौल और ग्राहक सेवा की व्यापक जांच करवाई जाए।

प्रेस को डराने-धमकाने की हर कोशिश पर तत्काल रोक लगाई जाए।

कलेक्टर कार्यालय के सामने पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया और स्वतंत्र पत्रकारिता की रक्षा की मांग की।

प्रेस की स्वतंत्रता पर खतरा

यह प्रकरण न केवल एक पत्रकार को डराने की कोशिश है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि यह केवल उत्तम चंद्रवंशी का मामला नहीं, बल्कि समूचे पत्रकार समाज के अधिकारों का सवाल है।

Related Articles

Back to top button