अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेशरायपुर जिलास्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने एक झटके में बढ़ाई दो गुना फीस, सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र…

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण के शुल्क को लगभग एक साथ तीन गुना बढ़ा दिया गया है. इसके साथ सदस्यों एवं अध्यक्ष को दिए जाने वाले भत्ते को भी लगभग दो गुना बढ़ा दिया गया है. इस पर आपत्ति जताते हुए काउंसिल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता और भगत राम वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर फीस कम करने का आदेश देने की मांग की है

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता और भगत राम वर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल की 8 मई को आयोजित आमसभा में बहुमत का दुरुपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण के शुल्क को लगभग एक साथ तीन गुना बढ़ा दिया गया. इसी बैठक में सदस्यों एवं अध्यक्ष को दिए जाने वाले भत्ते को भी लगभग दो गुना बढ़ा दिया गया है

पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क सभी छात्र/छात्राओं के लिए 5 वर्ष का 2650 रुपए था, जिसे बढ़ाकर छत्तीसगढ़ के छात्र/ छात्राओं के लिए 8319 रुपए और छत्तीसगढ़ से बाहर के छात्र/ छात्राओं के लिए 11859 रुपए कर दिया गया है. यही नहीं पूर्व में रिनिवल फीस के तौर पर बिना फाइन के 1829 रुपए और फाइन के साथ 2429 रुपए था.

नई फीस के लागू होने के बाद अब बिना फाइन के कुल शुक्ल 4602 रुपए (प्रोसेसिंग फीस 400+ रिनिवल फीस 1500 + मेंटेनेंस और डेवलपमेंट चार्ज 2000 = कुल 3900 +18% GST) कर दिया गया है. इसी तरह फाइन के साथ 8732 रुपए (प्रोसेसिंग फीस 400+ रिनिवल फीस 1500 + लेट फीस एक साल 500 + रिस्टोरेशन फीस 3000 + मेंटेनेंस और डेवलपमेंट चार्ज 2000 = कुल 7400 +18% GST) कर दिया गया है. इस तरह से रिनिवल में 2773 रुपए की वृद्धि हुई है

Related Articles

Back to top button