अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

कबीरधाम : सिंगारपुर में आकाशीय बिजली से दंपति की मौत, गांव में मातम

कबीरधाम,सहसपुर लोहारा-
ग्राम सिंगारपुर में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में काम कर रहे एक दंपति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शाम लगभग 7 बजे हुई, जब अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने लगी।

मृतकों की पहचान हेमलाल पटेल (32 वर्ष) और उनकी पत्नी चैती पटेल के रूप में हुई है। दोनों अपने खेत में प्याज की फसल को तिरपाल से ढकने पहुंचे थे, तभी आकाशीय बिजली सीधे उनके ऊपर गिर गई। आस-पास के खेतों में मौजूद किसानों ने बिजली गिरने की आवाज सुनी और दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

गांव के सरपंच ने व्यक्त किया शोक:
“हेमलाल और चैती बहुत ही मेहनती, ईमानदार और मिलनसार दंपति थे। इस हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है। हम शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिया जाए और उनके बच्चों के भविष्य की समुचित व्यवस्था की जाए।”

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग:

पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता दी जाए

अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था की जाए

भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए

इस हृदयविदारक घटना ने गांव को गहरे दुख में डाल दिया है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित सहायता प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button