अपना जिलाकबीरधाम जिला

कबीरधाम में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 पाव अवैध शराब जब्त – आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग, कबीरधाम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दिनांक 05 मई 2025 को ग्राम महली घाट, तहसील बोड़ला में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर छतरू मरकाम पिता पचलू मरकाम (उम्र 46 वर्ष) के निवास स्थान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान विभाग को बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद हुई।

कार्रवाई के दौरान आरोपी के मकान से 45 नग पाव मध्यप्रदेश निर्मित देशी प्लेन मदिरा की सीलबंद प्लास्टिक बोतलें एक कार्टून पेटी में मिलीं, जिसकी कुल मात्रा 8.1 बल्क लीटर और अनुमानित बाजार मूल्य ₹3600 आँकी गई। बरामद मदिरा को मौके पर ही विधिवत रूप से जप्त किया गया।

आबकारी विभाग ने आरोपी छतरू मरकाम के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित) की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया।

यह कार्रवाई आयुक्त आबकारी श्याम लाल धावड़े, कलेक्टर गोपाल वर्मा, उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के दिशा-निर्देशों पर की गई। कार्यवाही का नेतृत्व आबकारी वृत्त बोड़ला प्रभारी  अभिनव कुमार रायजादा ने किया।

इस ऑपरेशन में वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी, वृत्त लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान के साथ-साथ मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान एवं वाहनचालक डायमंड साहू की सराहनीय भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में और भी तेज किया जाएगा तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button