अपना जिलादेश-विदेशप्रदेशब्रेकिंग न्यूज

सिंधु जल समझौता खत्म करने से बिलबिलाया पाकिस्तान, बोला- ‘पानी रोकना जंग को बुलावा देने जैसा, यह कायरता और अपरिपक्वता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े एक्शन से पाकिस्तान बिलबिला गया है। भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) खत्म करने पर पाकिस्तान से भड़ास निकालते हुए इसे पानी रोकना जंग को बुलावा देने जैसा करार दिया। साथ ही भारत सरकार के फैसले को कायरता और अपरिपक्वता कहा।

दरअसल भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने आज (गुरुवार) एक अहम सुरक्षा बैठक बुलाई। ये बैठक इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की अध्यक्षता में हुई। इस हाईलेवल मीटिंग में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, महत्वपूर्ण मंत्री, शीर्ष सिविल और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों सहित अल्पसंख्यकों का दमन बढ़ा है। साथ ही वक्फ कानून के ज़रिए मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेलने का आरोप भी लगाया। एनएससी ने आरोप लगाया कि भारत इस तरह की दुखद घटनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि एनएससी की मीटिंग में पहलगाम में पर्यटकों की जान जाने पर चिंता जताई गई। साथ ही भारत द्वारा 23 अप्रैल को उठाए गए कदमों को एकतरफा, अन्यायपूर्ण, राजनीतिक से प्रेरित, गैर-जिम्मेदाराना और कानूनी आधारहीन बताया गया।

Related Articles

Back to top button