CM विष्णुदेव साय का आज जशपुर दौरा, आज से दो दिवसीय सनातन संस्कृति महासम्मेलन…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12:55 बजे रायपुर स्थित निवास से रवाना होंगे और दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद वे जशपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2:25 बजे बलरामपुर के सरना एथनिक रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे एक घंटे तक रुकेंगे. बाद में वे फिर जशपुर लौटेंगे और रायपुर के लिए रवाना होकर शाम 4:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे. शाम 7:50 बजे वे टीआईपी चौक स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल पहुंचेंगे और एक घंटे के कार्यक्रम के बाद 9:10 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस 21 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेगी. इस घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज घेराव का नेतृत्व करेंगे.
अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत होने जा रही है. पहले चरण में राज्य के 1460 ग्राम पंचायतों में ये केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है.
भारतीय जनता पार्टी का जनजागरण अभियान
भारतीय जनता पार्टी 25 अप्रैल से राज्यभर में जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान वक्फ कानून में हुए संशोधन को लेकर विशेष रूप से केंद्रित रहेगा. बीजेपी का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को इस कानून के लाभों की जानकारी देना है. पार्टी ने हर राज्य में इसके लिए संयोजक नियुक्त किए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को सौंपी गई है.
प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में लोगों को दिन के वक्त गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. हालांकि, शाम होते-होते मौसम करवट ले रहा है और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बदल गरजने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही एक-दो स्थानों पर बदल गरजने के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर लगातार रहने की संभावना है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
आज से दो दिवसीय सनातन संस्कृति महासम्मेलन
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर 19 और 20 अप्रैल को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सनातन संस्कृति महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा का महासम्मेलन भी होगा. सभा के प्रधान रामकुमार पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आर्य समाज की 99 मान्यता प्राप्त शाखाएं और संस्थाएं सक्रिय हैं, जो इस सम्मेलन में भाग लेंगी और धर्म, संस्कृति व समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करेंगी.
नृत्य नाटिका
महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों की ओर से अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कमल विहार स्थित वीवाय हॉस्पिटल में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
भागवत कथा
आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री की मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा अग्रोहा कॉलोनी, विप्र नगर रायपुरा स्थित विष्णु मंगलम् भवन में शाम 4 से 7 बजे तक होगी। इसके साथ ही सुबह 7 से 11:30 बजे तक पारायण, पूजन, आराधना और जप का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
पक्षियों के लिए दाना फीडर वितरण
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर पक्षियों के लिए दाना फीडर और पशुओं के लिए पानी के सकोरों का वितरण किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि 19 से 23 अप्रैल तक मंदिर व दादाबाड़ी में 8वां ध्वजा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत के तीन दिन जीवदया प्रकल्पों के साथ की जाएगी.