अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ग्राम तिरगा में भाजपा के समर्पित पंच बनें निर्विरोध उपसरपंच!


तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग ग्रामीण जनपद पंचायत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तिरगा का उपसरपंच सभी की सहमति से  सुखितराम ढीमर को बनाया गया, पंचगण गोवर्धन ढीमर, जानकी देशमुख, शिवप्रसाद देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार, डिलेश्वरी देशमुख, रेखा ठाकुर, खेमिन देशमुख, कंचन देशमुख,गीता देशमुख, अनिता बेलचंदन, हठियारिन ठाकुर, तेजराम यादव, चंदूलाल यादव, लता देशमुख, कविता ऋषि, जमुना निषाद, कुलेश्वरी देशमुख और सरपंच व पंचों ने अपने पद का निर्वहन सत्य निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के गांव को एकजुट लेकर चलाने ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने, शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर अपने ग्राम पंचायत में शांति सद्भावना व भाईचारा के भावना लोगों में स्थापित हो, इस अवसर पर मुकेश बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, देवीसिंह ठाकुर,दिलीप देशमुख, युवराज देशमुख, शंभू देशमुख, निर्भय बेलचंदन, लक्ष्मण ठाकुर और सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button