अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
अवैध रूप से गांजा बेचते तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में!

तहलका न्यूज दुर्ग// सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहे आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है, सिटी कोतवाली थाना ने जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सात इमली पेड़ के पास वार्ड नंबर 34 शिव पारा में अवैध रूप से गंजा बेच रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए, आरोपी दुलारी बाई ढीमर 65 वर्ष, गणेश उर्फ गन्नू ढीमर 22 वर्ष तथा निशांत उर्फ आर्यन उर्फ चिटरा यादव 19 वर्ष को पकड़ा। उनके पास से गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20( ख), 25-27 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, उन्हें जेल दाखिला किया गया है।